Tuesday, 15 August 2017

<script async src="//pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>
<script>
  (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({
    google_ad_client: "ca-pub-3283963013833897",
    enable_page_level_ads: true
  });
</script>

Monday, 17 July 2017

Bill Gates Quotes on Life

Bill Gates Quotes on Life

जीवन न्यायसंगत नहीं है, इसकी आदत डाल लीजिए ।
बड़ी जीत हासिल करने के लिए, आपको कभी-कभी बड़ा जोखिम उठाना पड़ता है ।
इस दुनिया में किसी के साथ खुद की तुलना न करे, यदि आप ऐसा करते हैं, तो आप अपने आप का ही अपमान कर रहे हैं ।
हर किसी को कोच की जरूरत है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप बास्केटबॉल खिलाड़ी, टेनिस खिलाड़ी, जिमनास्ट या पुल खिलाड़ी हैं या नहीं ।
मैंने सभी विषयों का अध्ययन किया, लेकिन टॉप कभी नहीं कर पाया लेकिन आज सबसे अच्छे विश्वविद्यालयों के टॉपर्स मेरे कर्मचारी हैं ।

Bill Gates Quotes on Money & Business

यदि आप गरीबी में जन्मे हैं तो यह आपकी ग़लती नहीं है, लेकिन यदि आप गरीबी में ही मरते हैं तो यह बेशक आपकी ग़लती है ।
जब आपके हाथ में पैसा होता है, तो आप यह भूल जाते हैं कि आप कौन हैं । लेकिन जब आपके हाथ में पैसा नहीं होता है, तो पूरी दुनिया यह भूल जाती है कि आप कौन हैं । यही जीवन है ।
आपके सबसे असंतुष्ट ग्राहक, आपके सीखने का सबसे बड़ा स्रोत हैं ।
हम सभी को ऐसे लोगों की ज़रूरत है जो हमें प्रतिक्रिया दें । इसी तरह ही हम अपने प्रोडक्ट में सुधार कर सकते हैं ।
ग्राहक कम कीमतों पर उच्च गुणवत्ता चाहते हैं और वे इसे अभी चाहते हैं ।

Bill Gates Quotes On Life, Success in Hindi

Bill Gates

Bill Gates Quotes On Life, Success in Hindi


मैं परीक्षा में कुछ विषयों में विफल रहा, लेकिन मेरे दोस्त सभी में पारित हो गए अब वह माइक्रोसॉफ्ट में एक इंजीनियर है और मैं माइक्रोसॉफ्ट का मालिक हूँ ।
मैं आलसी व्यक्ति को कठिन काम करने के लिए चुनता हूँ । क्योंकि आलसी व्यक्ति इस काम को जल्दी ख़तम करने का एक आसान तरीका खोज लेगा ।
जैसा कि हम अगली सदी में देख रहे हैं की, आने वाले समय में लीडर वह होगा जो दूसरों को सशक्त बनाएगा ।
यदि आप इसे अच्छा नहीं बना सकते हैं, तो कम से कम इसे दिखने में तो अच्छा ज़रूर बनाये ।
अमीर लोग द्वारा गरीबों की मदद करने का यह सामान्य विचार, मुझे लगता है की महत्वपूर्ण विचार है ।
मैं भाग्यशाली था की मैं एक ऐसे काम में लग पाया और योगदान दे पाया जो ज़रूरी था: और वो काम है लोगों को सॉफ्टवेयर द्वारा सशक्त बनाना ।

Friday, 14 July 2017

5 Things to Make Life Happier | ये पांच चीजें जरुरी है अपनी ज़िन्दगी ख़ुशी ख़ुशी जीने के लिए

5 Things to Make Life Happier | ये पांच चीजें जरुरी है अपनी ज़िन्दगी ख़ुशी ख़ुशी जीने के लिए 

कितना अच्छा होता अगर ज़िन्दगी से सारी परेशानियाँ ख़तम हो जाती और सबकी ज़िन्दगी में बस खुशियाँ ही खुशियाँ भर जायें ।
हम सभी दिन-रात अपनी और अपनों की लाइफ को आसान बनाने के लिए जूझते रहते हैं, हर वो कोशिश करते हैं जो हमें खुश रखें और इसी भागदौड़ में हमें पता ही नहीं चल पाता की हमारी ये छोटी सी ज़िन्दगी कब ऐसे ही दुनिया से लड़ते-झगड़ते ख़त्म हो गई ।
पैसा हमारी दुनिया की सबसे ताकतवर चीज है और पैसे की अहमियत को नकारा नहीं जा सकता है लेकिन इसके अलावा ऐसी कौन सी चीजें है जो आपकी ज़िन्दगी को शांत, आसान बनायेंगी और आपकी लाइफ अपनों के साथ हंसते – मुस्कुराते कट जायेगी ।


1. किसी के लिए अपने अच्छा किया उसे भूल जाइये

आपने किसके लिए क्या-क्या अच्छा किया है उसको जितने जल्दी हो सके भूल जाइये । इससे आपके अंदर अहंकार की भावना आ जाती है, जो कहीं ना कहीं आपके संबंधों पर असर डालता है, आप ऐसा सोचिये की आपने किसी के लिए कुछ अच्छा नहीं किया बल्कि भगवान ने आपसे करवाया है ।
इससे आप अपनी ज़िन्दगी को बहुत हद तक आसान बना लेंगे और जितनी आसान ज़िन्दगी है, वो उतनी ही खुशियों (Happiness) से भरी होती है ।
खुश रहिये सबको खुशी बाँटिये, भगवान को धन्यवाद कीजिये की उन्होंने आपको चुना है लोगो में खुशियाँ बांटने के लिए, लोगो के लिए अच्छा करने के लिए ।
अभी भूल जाइए जो भी आपने किसी के लिए अच्छा किया है जब ये गर्व जो की अहम है, यह अहम की भावना आपके मन से निकल जाएगी तो आप बहुत ही हल्का महसूस करेंगे अपने अन्दर, एक अलग ही तरह की खुशी (Happiness) आपको अपने शांत मन में महसूस होगी ।
हमेशा याद रखियेगा की, “नेकी कर, दरिया में डाल ।”

2. भूल जाइये किसी ने आपका कभी बुरा किया है

कितने बोझ हम लेकर चल रहे है अपने साथ कभी सोचिये, पल पल हमें कितना तनाव में डाल रहीं है ये सब बातें कि उसने मेरा बुरा किया, उसने ऐसा कर दिया, भुला दीजिये सब कुछ ।
अगर आप वाकई चाहते हैं कि आपकी लाइफ बस यूँ ही हंसते गाते मुस्कुराते हुए निकले तो माफ़ कर दीजिये हर किसी को जिसने कभी बुरा किया था आपके साथ ।
जैसे भगवान आपको माफ़ कर देते है आपकी गलतियों के लिए, आप भी सब कुछ भूल जाइये जो भी बुरा हुआ आपके साथ क्योंकि याद रख कर भी आप अपना ही नुकसान कर रहे होते हैं, अपने ही मन में जल रहे होते हैं ।
अभी बंद कर दीजिये सोचना हर उस बुरी चीज के बारे में जो आपके साथ हुई वो आपका भूतकाल था, वो निकल गया है, अपना आज मत बर्बाद कीजिये अपने बीते हुए कल के बारे में सोच कर । यह एक बहुत बड़ा कारण है हम सबके दुखी होने का ।
जरा सा अभी मुस्कुराइए और बस दिल से बोलिए कि कर दिया सबको माफ़ आपने, आपने सबको माफ़ कर दिया, समझ लीजिये भगवान ने आपको माफ़ कर दिया आपकी हर गलती के लिए ।

3. जीवन के लक्ष्य को पहचानें

“क्या साथ लेकर आये हो, क्या साथ लेकर जाओगे” इस बात को कभी ना भूलें की आपकी ज़िन्दगी का लक्ष्य (Goal) क्या है, जब आप अलविदा कहोगे इस दुनिया को तो क्या अपने पीछे छोड़ कर जाओगे । ये प्रश्न अपने आप से हमेशा पूछते रहें, ज़िन्दगी ऐसे जियें कि लोग आपकी मिसालें दें ।
अपने लिए तो आप जी ही रहे हैं ज़िन्दगी पर दूसरों के लिए भी अपना समय दें, लोगो की भलाई के लिए कभी पीछे ना हटें । इस बात को दिल में बनाये रखें कि आप यहाँ हमेशा नहीं रहने वाले, यकीन मानिए मौत का एहसास आपको हमेशा जिंदा बनाये रखेगा ।
कहीं ऐसा ना हो कि आपकी तिजोरियां जमीन में दफ़न ही रह जायें और आपका बुलावा आ जाये, अपने लिए तो हर कोई जीता है आपको अपने साथ-साथ सबके लिए भी जीना है ।
हम ज़िन्दगी भर इस दुनिया से लेने की कोशिश करते है, इसे छोड़ने से पहले ये हमारा फर्ज है की इसे कुछ देकर जायें । खुश रहें और खुशियाँ बांटे, बस इसी लिए हमे यहाँ इस धरती पर भेजा गया है ।

4. डर को भूल जायें

डर-डर कर जीना बंद करें । आपने देखा होगा की जो इंसान डर-डर कर जीता है वो कभी किसी भी चीज में सफल (Success) नहीं हो पाता, आप अपने सबसे अच्छे निर्णय अपने डर की वजह से नहीं ले पाते, आप जो काम सबसे अच्छे से कर सकते हैं, आपका डर आपको वो करने ही नहीं देता ।
डर-डर के जीना अभी से छोड़ दीजिये अपने आत्मविश्वास (Confidence) को बढाइये, अपने आप की और अपने डिसीजन्स की इज्जत करना सीखिए, मुकाबला करना सीखिए अपने डर से, नहीं तो पछतावे के अलावा और कुछ हाथ नहीं रह जायेगा ।

5. ज़िन्दगी को जीना सीखिए

ज़िन्दगी ख़ुशी ख़ुशी जीने के लिए आपको सबसे पहले ये सीखना होगा कि खुश कैसे रहा जाता है? और ये आपको बहुत अच्छे से सिखा सकता है एक छोटा बच्चा, एक छोटा बच्चा खुश रहता है क्योंकि उसे खुश रहने के लिए कोई बड़ी वजह नहीं चाहिए होती ।
आपके चेहरे पर हमेशा उदासी छाई रहती है, लोग आपको चिडचिडा बोलते हैं क्योंकि आपको छोटी-छोटी बातों से खुश रहना नहीं आता । हमें छोटी चीजों से खुश रहने की कला सीखने की जरुरत है, बिना किसी वजह के खुश रहना सीखना होगा ।
आप अपनी ज़िन्दगी सही से जी रहे हैं इसका अंदाजा आपकी ख़ुशी (Happiness) को देख कर लगाया जाता है इसलिए सिख लीजिये बिना वजह खुश रहना और दूसरों को भी बिना वजह खुश रखना ।
हम खुशियों को चीजों में ढूंढने की कोशिश करते हैं की अगर मेरे पास ये होता तो में बहुत खुश रहता/ रहती पर असल में खुशियाँ किसी चीज में नहीं है, यह एक एहसास है इस एहसास को आप किसी चीज में नहीं ढूंढ पाएंगे यह आपके अन्दर ही है ।
बाहर की दुनिया की चीजें आपको कुछ टाइम के लिए तो खुश कर देती हैं पर आपको समझने की जरुरत है की जो भी आप करते हैं, जो भी आपके लक्ष्य है, जो भी आपकी महत्वाकांक्षाएं (Ambitions) या जो भी आपकी डिजायर यानी इच्छाएं हैं, उन सभी का अंतिम लक्ष्य है की आपके जीवन में शांति हो , आपकी ज़िन्दगी में खुशियाँ (Happiness) हों ।
तो बस बेवजह खुश रहिये, बेवजह सबको खुश रखिये । ये हो गया तो समझ लीजिये आपका जीवन सफल (Successful) हो गया, ज़िन्दगी की मंजिल आपको मिल गई ।

TIME MANAGMENT

बचपन से हमें यही सिखाया जाता है कि “Time is Money” शायद टीचर के डर से इसे रट भी लिया था लेकिन इसे ज़िन्दगी में अपनाया कितने लोगों ने?
समय एक ऐसी चीज़ है जिसकी व्याख्या शायद कोई न दे सकें, लेकिन हाँ अगर आपके पास समय है तो आपके पास सबकुछ है ।
कभी किसी रिश्ते को समय देकर देखिये वो रिश्ता संभलेगा भी और सुधरेगा भी । कभी किसी प्रोजेक्ट पर थोड़ा और समय दीजियेगा, प्रोजेक्ट ‘More than average’ यानी बाकियों से अच्छा होगा । और रही बात पैसों की तो, दुनिया में वही अमीर हुआ है, जिसने समय के मोल को सही वक़्त पर पहचान लिया ।
आज का ये लेख, आपको शायद समय को, एक अलग नज़रिए से देखने में मदद करेगा और साथ ही साथ आपको Time Management सिखायेगा ।
श्री अर्नाल्ड बेन्नेट जी कहते है की जब भी आप सुबह उठते है तो आपके पर्स में बिना कुछ किये 24 घंटे यूँ ही पड़े मिलते है । ये वो 24 घंटे है जो न कोई आपसे चुरा सकता है, न कोई छीन सकता है और नाही इसे बढ़ा सकता है ।
ये आपके है, अब आप इसे इस्तेमाल करें या न करें, आपको सजा देने वाला कोई नहीं है । आपसे कोई नहीं पूछेगा की आपने 24 घंटों का क्या किया । ये आपकी ज़िन्दगी है, आपके 24 घंटे… या तो जी लें या इन 24 घंटों को निचोड़ लें ।

1.Make your OWN time table, and follow it.

समय सारणी (Time-table), अनुसूची (Schedule) सब बनाते हैं, पर उसे मानता कौन हैं? चलो दो चार दिन मान भी लिया, पर दो दिन बाद सब वहीं का वहीं । ऐसा दो कारणों से होता है, एक- आलस (Laziness), दूसरा- समय की पाबंदी । इसे मिटाने के लिया, आपको ‘अपना’ टाइम टेबल बनाना होगा और अपना मतलब अपना ।
सुबह 6 बजे सब उठते हैं, रात 9 बजे सब सोते हैं, तो वो आपका अपना टाइम टेबल कैसे हुआ? कहने का मतलब ये नहीं की सुबह जल्दी न उठें या रात को जल्दी न सोयें, ये दोनों कार्य आपके मस्तिष्क और शरीर के लिए बहुत अच्छे हैं लेकिन जो घर बैठे काम करता है और रात 2 बजे दिमाग में सबसे अच्छे विचार (ideas) आते हैं वो सुबह जल्दी उठकर क्या करेगा?
मेरे ख्याल से उसे रात भर काम करना चाहिए और सुबह सोना चाहिए । हम सबके काम अलग होते हैं, तो हमारा टाइम टेबल भी अलग-अलग होना चाहिए ।
  • अपने शरीर की ज़रूरतों को जैसे 6-8 घंटे सोना आदि को अपने टाइम टेबल में ज़रूर शामिल करें ।
  • विश्राम(Rest) के समय को काटकर कोई भी ध्यान भंग करने वाला काम न करें क्योंकि विश्राम शरीर के लिए बहुत ज़रूरी है ।
  • आलसी न बने । Time Table को फॉलो करें।
तो Time Management की पहली Tips यही होगी की “अपना अलग टाइम टेबल बनाये, जो आपके शरीर और काम पर समान ध्यान देगा और उसे फॉलो करें।”

2.To-do list and prioritization.

टाइम-टेबल एक सामान्य रोजमर्रा चीज़ है । लेकिन हर दिन का एक अलग लिस्ट होता है । जो काम उसी दिन निपटाने होते हैं, उसका लिस्ट । To- Do list यानी कार्य सूची, जिसमें लिखा होगा, आपको दिन भर क्या करना है । लेकिन इसके साथ प्राथमिकता (Prioritization) का क्या संबंध है?
संबंध ये है कि कार्य सूची को ज़रूर फॉलो करें लेकिन कार्यों को ज़रुरत के हिसाब से क्रमांकित करें या यूँ कहें, तात्कालिकता (Urgency) के हिसाब से प्राथमिक बनाये । नीचे दी गयी चित्र का इस्तेमाल करें ।
time management tips
आपको यह समझना होगा कि हर काम का एक समय होता है और हर एक काम उस एक पल में आवश्यक नहीं होता है । अगर आप इस तरीके को अपनाते हैं और अपने काम को ज़रूरत के हिसाब से बाँट लेते हैं तो आपके काम बड़े ही आसानी से होंगे और आपको भविष्य के कार्यों की फ़िक्र भी नहीं करनी होगी क्योंकि एक बार अगर आप किसी चीज़ को कागज़ के टुकड़े पर लिखते हैं, तो वह सिर्फ़ कागज़ पर नहीं बल्कि आपके दिमाग में भी बैठ जाता है । ये कोई बेतुकी बात नहीं है ।
जब भी आप किसी चीज़ को अपनी आँखों से देखते हैं तो ज़्यादा देर तक दिमाग में रहता है जबकि आपकी कल्पना की हुई कार्यों को, जिन्हें आपको पूरा करना है, आपका दिमाग उसे जल्द-ही भूल जाता है । यह तरीका उन लोगों के लिए और भी लाभदायक है, जिन्हें चीजें भूलने की आदत है ।
  • अपने पास एक डायरी-प्लानर रखें या अपने स्मार्ट फ़ोन का लाभ उठाए और उसमें अपनी To-Do List बनाए ।
तो Time Management की दूसरी Tips होगी, “कार्य सूची बनाए और उसे ज़रुरत के हिसाब से क्रमांकित करें ।”

3.Eliminate time absorbing things.

अब जब आपका टाइम-टेबल भी तैयार है और To-do लिस्ट भी तो उन सारी चीज़ों को अपनी ज़िन्दगी से हटा दें जो आपका कीमती समय बर्बाद कर रहें हैं ।
जैसे- आपका टेबल, हो सकता है आपका टेबल किताबों (Books) और फाइलों से भरा पड़ा है, या आपको सुबह अलमारी में कपड़े मिलने के बजाय ढूंढने पड़ते है । जाने अनजाने में ये आपका कीमती वक़्त जाया कर रहें हैं । अगर आपका रोज़ 5 मिनट बर्बाद होता है, तो इसका मतलब है हफ्ते में 35 मिनट और महीने में 2 घंटे 34 मिनट ।
इन छोटी-छोटी चीज़ों को हम नज़रअंदाज़ कर देते हैं, जो शायद बाद में चुभतीं हैं । तो इन छोटी-छोटी चीज़ों को ध्यान में लिए आपको प्लान करना होगा ।
  • कौनसी चीज़ कहाँ रहेगी?
  • किस चीज़ को कितने दिन बाद बदलना होगा?
इन सबके लिए अलग समय बनाये ताकि हर रोज़ इनके पीछे 5-5 मिनट न गंवाना पड़े । तो Time Management की तीसरी Tips होगी “छोटी-छोटी चीज़ों को नज़रअंदाज़ न करें क्योंकि एक चिंगारी काफ़ी होती है, आग लगाने के लिए ।”

4.Avoid multitasking and focus on one at a time.

अब बात करते हैं काम करने के तरीके की । आज सब Multitasking पर यकीन करते हैं । एक समय पर एक से ज्यादा करने को Time Management कहते हैं । पर क्या सच में ऐसा है? Multitasking कुछ हद तक अच्छा है जैसे- गणित करते हुए गाना सुनना अच्छा है जब बात कुछ बड़ा करने का हो, तो Multitasking हानिकारक साबित हो सकता है ।
कहते है, Multitasking से आपका ध्यान दो या तीन हिस्सों में बट जाता है जिससे आपकी कुशलता भी बट जातीं हैं और जो काम 1 घंटे में होना चाहिए उसे घंटों लग जाते हैं । विशेष रूप से बात करें तो किसी भी काम को करते वक़्त चाहे पढ़ाई हो या ऑफिस का काम अपने Social medias से दूर रहें क्योंकि इससे समय का पता ही नहीं चलता की कब बीत गया ।
तो Time Management की चौथी Tips यही होगी की, “समय और कार्य देखकर Multitasking करें क्योंकि उसके लाभ से ज़्यादा नुक्सान है और Social medias से बचके रहें।”

5.Efficiency is more than efforts.

काम चाहे कोई भी हो, निपुण (Efficient) होना चाहिए । क्योंकि हर कोई काम का अंतिम रूप देखता है, उसके पीछे की मेहनत (Hard work) शायद ही कोई देखता है । आपकी ज़िम्मेदारी काम को अच्छे ढंग से पूरा करना है पर काम आप ही के द्वारा होना चाहिए ऐसा ज़रूरी नहीं है । ये उपाय अवश्य छात्रों के लिए नहीं है ।
ऐसा कई बार होता है की जल्द-बाज़ी में आप काम को निपुण बनाना ही भूल जाते हैं, और काम को जैसे-तैसे ख़त्म करने की कोशिश करते हैं, ऐसे परिस्थितियों से बचने के लिए आपको करना होगा:
  • लोगों से अच्छा रिश्ता रखना होगा ताकि समय-असमय पर वे आपकी मदद करें । इसके लिए अपनी Communication skills को बढ़ाएं और दोस्तों से, सहयोगियों (Colleagues) से अच्छे संबंध बनाए ।
  • आजकल Outsourcing एक बहुत बड़ा विकल्प बन चुका है। उसकी सहायता लें । ये आपके समय को काफ़ी हद तक बचाएगा ।
तो Time Manangement की पांचवी Tips ये होगी की “काम करने पर नहीं, काम की उत्तमता (Quality) को देखिये । ख़ुद निर्णय लें की कौनसा काम आप ही को करना होगा और कौनसा किसी और के करने से या यूँ कह लें किसी पेशेवर (Professional) के करने से, ज़्यादा अच्छा होगा ।”

6.Step out of your comfort zone.

“अभी बहुत समय है” कहकर हम बहुत-सी चीज़ें टाल देते हैं । ख़ुद को एक दायरे में रखना जो एक सुखद दायरा है, आपके और आपकी कीमती समय के लिए नुकसानदेह है । अपने दायरे से बाहर निकलिये, अपने अंदर एक जोश लाए । आपका समय यूँ ही नहीं निकल जाया करेगा ।
“Step out of your comfort zone and your comfort zone expands.’’
एक बार बाहर निकल कर देखिये अपने दायरे से, आपका सुखद दायरा बढ़ जाएगा । पर हाँ कुछ वक़्त ज़रूर लगेगा । तो Time Management की छठी Tips ये होगी की “आप कम्फर्ट के पीछे न भागे, कभी कभी कुछ चुनौतियाँ आपको बदल सकती है ।”

7.Motivate and de-stess yourself.

अब Time Management की आखिरी Tips की बात करते है । कई बार ऐसा होता है की हम अपनी ज़िन्दगी से, अपने काम से तंग आकर “मूड ख़राब है” कहकर काम करना और समय का सही इस्तेमाल करना भूल जाते हैं । यह स्वाभाविक है क्योंकि हम इंसान हैं परन्तु क्या आप जानते हैं कि हम अपने मस्तिष्क को चकमा दे सकते हैं?
ये बड़ा ही आसान है, बस अपने मन को समझाएं कि आप खुश (Happy) है और अभी काम करना बहुत ज़रूरी है। ख़ुद ही ख़ुद को प्रेरणा (Inspiration) दें और ख़ुद ही ख़ुद के तनाव (Stress) मिटायें ।
  • अपने आस पास ऐसा माहौल बनाएं जैसे हर एक चीज आपको प्रेरणा दे रही हो । कुछ प्रेरणा (Inspiration) देने वाले Quotes को अपने आस पास रखे, अपनी मंजिल की तस्वीर ये एक काल्पनिक छवि को अपने माहौल में शामिल करें ।
  • आपको बड़े अच्छे से पता है की आपके मन को क्या चाहिए, तो अपने मन को उस चीज का दिलासा दीजिये ।
  • ज़रूरत पड़े तो ख़ुद को थोड़ा डरायें, ‘अगर इस समय तक यह काम पूरा न हुआ तो क्या होगा?’ परन्तु साथ ही साथ तनाव को अपने से दूर रखें । तनाव एक ऐसी चीज है जो भले मानुष को भी क्रोधी बना देती है ।
तो यह थी 7 Time Management Tips in Hindi उम्मीद है आपको पसंद आई और आपको इससे मदद मिले यही कामना करते हैं ।
इस लेख को बड़े ही सय्यम और लगन से लिखा गया है और जानकारियों को किताबों से इकट्ठा किया गया है । अगर आपको ये लेख पसंद आया हो और फायदेमंद लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें और कमेंट में बताएं वास्तव में आपको ये ब्लॉग कैसा लगा ।
फीडबैक का हम तहे दिल से स्वागत करेंगे और भविष्य में आने वाले लेख पर उनका अमल भी करेंगे । शुक्रिया ।

Motivational Hindi Quotes

 *****Motivational Hindi Quotes*****
 
 
स्वार्थी मित्रों से बड़ा कोई 
ओर शत्रु नहीं होता है ।

 *****Motivational Quotes in Hindi*****
 
अपनों को हमेशा अपना होने का अहसास दिलाओ वरना
वक़्त आपके अपनों को आपके बिना जिना सिखा देगा.

 *****Hindi Motivational Quotes*****
 
उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़ें,
लेकिन उतना ही जहाँ से जमीन साफ़ दिखाई देती हो।

 *****Hindi Motivational Status*****
 
कल पे सवाल है,
जीना फ़िलहाल है.

 *****Motivational Quotes in Hindi*****
 
नज़र का Operation तो Possible है,
पर नज़रिये का नहीं.

 *****Hindi Motivational Quotes*****
 
पहले खुद से कहो की तुम क्या बनोगे,
फिर वो करो जो तुम्हे करना है.

 *****Hindi Motivational Quotes*****
 
सुना है दुआओ की कोई किम्मत नहीं होती,
फिर कारोबार खूब चलता है इसका.

 *****Motivational Quotes in Hindi*****
 
रात भर गहरी नींद आना इतना आसान नहीं,
उसके लिए दिन भर “ईमानदारी” से जीना पड़ता हैं.

 *****Motivational Status for Whatsapp in Hindi*****
 
समर्थन और विरोध केवल,
विचारों का होना चाहिये किसी व्यक्ति का नहीं.

 *****Motivational Hindi Quotes*****
 
सबर कर बन्दे मुसीबत के दिन भी गुज़र जायेंगे,
हसी उड़ाने वालो के भी चेहरे उतर जायेंगे.

 *****Hindi Motivational Quotes*****
 
उपवास अन्न का ही नहीं 
बुरे विचारो का भी करे.



सेवा

वे सवेरे-सवेरे टहल कर लौटे तो कुटिया के बाहर एक
दीन-हीन व्यक्ति को पड़ा पाया| उसके
शरीर से मवाद बह रहा था| वह कुष्ठ रोग से
पीड़ित था|
उन महानुभाव ने उसे देखा| उस व्यक्ति ने
धीमी आवाज में हाथ जोड़ते हुए कहा -
"मैं आपके दरवाजे पर शांतिपूर्वक मरने आया हूं|"
रोगी की हालत से उनका हृदय द्रवित
हो उठा, पर उसे आश्रय कैसे दें! वे अकेले तो थे
नहीं और भी बहुत-से भाई-बहन साथ
में रहते थे|
क्षणभर मन में द्वंद्व रहा| अनंतर वे कुटिया में चले गए, पर
अंत अंतर्द्वंद्व ने संघर्ष का रूप धारण कर लिया| अंतर से
किसी ने कहा - 'तू अपने को सेवक कहता है!
इंसानियत का दावा करता है और उस दुखी बेबस
आदमी को ठुकराता है!'
बाहर से किसी ने जवाब दिया - "मेरे लिए तो कोई बात
नहीं है, पर दूसरे लोग ऐसे
रोगी को रखना पसंद नहीं करेंगे|"
'ठीक है, तब तू मानव-जाति की सेवा करने
का दंभ छोड़ दे|' अंतर की आवाज में
खीज थी|
संघर्ष और तीखा हुआ और अंत में निश्चय
किया कि व्यक्ति जो सही माने उसका पालन करे
दूसरों का राजी या नाराजगी की परवाह
न करे| जो आशा लेकर आया है जीवन के अंतिम
क्षण में शांति पाना चाहता है, उसे मायूम कैसे किया जा सकता है|
इस निश्चय के बाद बराबर
की कोठरी खाली कराई गई,
असाध्य रोगी को उसमें रखा गया|
इतना ही नहीं मानवता के उस
पुजारी ने अपने हाथ से रोगी के घाव धोए,
मवाद साफ किया और दवा लगाई|
रोगी बराबर वहां रहा और परम शांति के साथ
उसकी जीवन-लीला समाप्त
हुई|
वह महानुभाव थे बापू, जिनके लिए मानव सर्वोपरि था और
सेवा जिनके लिए जीवन का चरम लक्ष्य
थी| रोगी थे संस्कृत के प्रकाण्ड विद्वान
परचुरे शास्त्री|

बहुत अच्छे विचार

इन्सान कहता है कि पैसा आये तो हम कुछ करके
दिखाये,
और पैसा कहता हैं कि आप कुछ करके दिखाओ तो
मैं आऊ !
मैंने एक दिन भगवान से पूछा आप मेरी दुआ उसी
वक्त क्यों नहीं सुनते हो जब मैं आपसे मांगता हूँ ..
भगवान ने मुस्कुरा कर के कहा मैं तो आप के गुनाहों
की सजा भी उस वक्त नहीं देता जब आप करते हो !
किस्मत तो पहले ही लिखी जा चुकी है तो
कोशिश करने से क्या मिलेगा ? क्या पता किस्मत
में लिखा हो कि कोशिश से
ही मिलेगा !
ज़िन्दगी में कुछ खोना पड़े तो यह दो लाइन याद
रखना..
जो खोया है उसका ग़म नहीं लेकिन जो पाया है
वह किसी
से कम नहीं. जो नहीं है वह एक ख्वाब हैं और जो है
वह लाजवाब है !
नज़र और नसीब का कुछ ऐसा इत्तफाक हैं कि
नज़र को अक्सर वही चीज़ पसंद आती हैं जो नसीब
में नहीं होती और नसीब में लिखी चीज़ अक्सर नज़र
नहीं आती है !
बोलने से पहले लफ्ज़ आदमी के गुलाम होते हैं लेकिन,
बोलने के बाद इंसान अपने लफ़्ज़ों का गुलाम बन
जाता हैँ !
ज्यादा बोझ लेकर चलने वाले अक्सर डूब जाते हैं
फिर चाहे वह अभिमान का हो या सामान का !
जिन्दगी जख्मों से भरी है वक़्त को मरहम बनाना
सीख लो
हारना तो है मौत के सामने फ़िलहाल जिन्दगी से
जीना सीख
लो !
सारा जहाॅ उसीका है जो मुस्कुराना जानता है
रोशनी भी उसी
की है जो शमा जलाना जानता है हर जगह मंदिर
मस्झीद
देरासर है लेकीन इश्वर तो उसीका है जो
"सर"झुकाना
जानता है !
अजीब तरह के लोग हैं, इस दुनिया मे,
अगरबती भगवान के लिए खरीदते हैं,
और खुशबू खुद की पसंद की तय करते है !!

WELCOME

HI frnd welcome to our new blog gayan dunia .......